देवप्रयाग

गंगा में बहे हरियाणा के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक,

देवप्रयाग संगम में पैर फिसलने से हुआ हादसा

संयुक्त निदेशक जगराज परिवार के साथ पहुंचे थे देवप्रयाग,

अलकनंदा व भागीरथी के संगम तट पर स्नान करते हुए हुआ हादसा,

रेस्क्यू टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया,

हरियाणा के कृषि विभाग में सेवारत और चंडीगढ़ निवासी संयुक्त निदेशक जगराज डांडी (54) अपनी पत्नी नीता व बेटी के साथ बीते बुधवार को ऋषिकेश घूमने आए थे,बृहस्पतिवार को जगराज परिवार के साथ देवप्रयाग पहुंचे,अलकनंदा व भागीरथी के संगम तट पर स्नान करते हुए एक पत्थर पर डांडी ने जैसे ही पैर रखा, तो उनका पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बह गए। यह मंजर देख पत्नी व बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगीं,पति को आंखों के सामने बहता देख नीता का रो-रोकर बुरा हाल है, बेटी घटना के बाद से ही सहमी हुई है,संगम पर स्नान करने वाले लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,इसके बाद थाना देवप्रयाग पुलिस, जल पुलिस श्रीनगर, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कीं, लेकिन देरशाम तक जगराज का कोई पता नहीं चल पाया,देहरादून से एनडीआरएफ की एक 22 सदस्यीय टीम रवाना हुई जिसने आज से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया हैं,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here