उत्तराखण्ड सरकार के गड्डा मुक्त सड़को के दावे धरातल हो रहे  खोखले साबित ।
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी के 14 नवम्बर तक सभी सड़को के गड्ढे मुक्त के आदेश को लोकनिर्माण विभाग ने दिखाया ठेंगा । रुद्रप्रयाग ।उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपदों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विभागों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से समानित किया गया ।लेकिन जनपदों में जो सड़को की दहनीय स्थिति बनी हुई है शायद उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को नही दिखाई दे रहा है ।रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने 3 नम्बर को जिलामुख्यालय में लोकनिर्माण विभाग ,pmgsy के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद की सभी सड़को को 14 नवम्बर तक गड्डा मुक्त करने के आदेश दिए थे ।आलम यह है जनपद के दूरस्थ इलाको की सड़के तो रही दूर, तिलवाडा के निकट तिलवाड़ा घनसाली मोटर मार्ग को जोड़ने वाले मोटर पुल पर पड़े गड्डो तक को नही भर पाया लोकनिर्माण विभाग।जिलाधिकारी के आदेश को लोकनिर्माण विभाग ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं ।जनपद की दर्जनों सड़के ऐसी है जिन पर यातायात करना मौत से खाली नही है लेकिन इन लापरवाह विभागों के प्रति कौन कार्यवाही करेगा आज तक जनता नही समझ पाई है ।आज जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों को केवल अखबारों , टीबी चैनलों सोशलमीडिया में छाने तक ही सीमित रह गए है ।
14 नवम्बर तक जिले की कितनी सड़के गड्डा मुक्त हुई है इन तश्वीरो से आप साफ देख सकते है कि हमारे अधिकारी व हम लोगो के जनप्रतिनिधि सड़को की प्रति की सजगता रखते हैं ।
हाल ही में लोकनिर्माण विभाग के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़वाल के जनपदों का दौरे करने पर लोकनिर्माण विभाग को समय पर सड़को को गड्डा मुक्त करने के आदेश व लापरवाही करने पर कार्यवाही करने की बात जनता के सामने की थी ।लेकिन इन सड़कों की दुर्दशा तो विभागीय लापरवाही की पराकाष्ठा को उजागर कर रहे है ।

प्रदेश व जिलो में आये दिन हो रही बैठके व प्रस्ताव लगता बन रहे हैं लेकिन धरातल पर उतरने के बजाय ये कागज के पन्नो तक ही सीमित रह जाते हैं ।लोकनिर्माण विभाग की सड़कों को अगर धरातल पर देखना है तो सुमाड़ी सोंराखाल,सुमाड़ी कुंमडी मुसाडुंग मोटर मार्ग,अंथोलि जाखाल सकलाना मोटर मार्ग ,जाखाल सिलगांव मोटर मार्ग,जैली मरंगाव तैला मोटर मार्ग,जखनोली कुरछोला मोटर मार्ग ,मयाली जखोली गुप्तकाशी मोटर मार्गो पर लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही उजागर कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here