धामी सरकार ने उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश के श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने का लिया है संकल्प।
इसी कड़ी में सरकार का सीमावर्ती समेत सभी गांव को आदर्श ग्राम बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
निदेशक पंचायती राज बंशीधर तिवारी ने दी जानकारी।
प्रथम चरण में चंपावत जिले के गांव को इस मुहिम में लिया जाएगा।
धीरे-धीरे अन्य जिलों को आदर्श ग्राम योजना में जोड़ा जाएगा।
योजना के तहत गांव में तेजी से मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी।
साथ ही वहां आजीविका विकास को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इसके अलावा गांव में स्ट्रीट लाइट खेल मैदान ओपन जिम कचरा प्रबंधन आदि के लिए कार्य किए जाएंगे।