तिलक रोड स्थित सरल कॉम्प्लेक्स कि इलेक्ट्रिकल शॉप पर लगी आग

0
631

आज दिनांक: 02.06.2021 को तिलक रोड पर समय करीब 9.00 रात्रि को राह चलते व्यक्तियों द्वारा सूचना दी कि सरल कॉम्प्लेक्स तिलक रोड पर आग लगी हुई है कि सूचना पर चौकी खुडबुडा का समस्त फोर्स मौके पर पहुंचा फायर सर्विस को सूचना दी गई आग पर काबू पा लिया गया है। आग नरेश गुप्ता की ब्लू लाइन डिस्ट्रीब्यूटर नामक इलेक्ट्रिकल की शॉप पर लगी थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here