देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पूर्व औद्योगिक सलाहकार और काफी करीबी प्रसिद्ध उद्योगपति डॉ के एस पंवार पर पुनः विश्वास जताते हुए उनको बड़ी जिम्मेदारी देते हुए देहरादून हवाई अड्डे में सदस्य बनाया गया।
आप को बता दें कि डॉ पंवार एक जमीन से जुड़े सूझबूझ वाले व्यक्ति है और रुद्रप्रयाग जिले के छोटे से गांव से निकलकर डॉ.पंवार ने अपनी कड़ी मेहनत लग्न से आज देश विदेश में एक अपनी अलग पहचान बनाई हैं ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डॉ पंवार पर अटूट विश्वास का परिचय दिया और बड़ी जिम्मेदारी दी। डॉ पंवार ने हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई मैं उसका बखूबी निर्वहन करूंगा । और उनके दिशा निर्देशन पर देहरादून हवाई अड्डे से आम जनता को अधिक से अधिक लाभ कैसे मिले ,साथ ही प्रदेश में अधिक से अधिक पर्यटक प्रदेश में कैसे आए , उस दिशा में कार्य किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here