अरोसी के ग्रामीणों ने कल्प गंगा श्रमदान कर तैयार किया पैदल पुल ।
चमोली – सरकारों की सुस्त कार्यप्रणालियों को देखते हुए आज भी उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रो में जन सहभागिता द्वारा ग्रामीण कहि योजनाओं को पूरा कर देते हैं । उर्गम घाटी जोशीमठ चमोली के भेँटा पँचायत के अरोसी गाँव के ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद कल्प गंगा पर थागला नामक तोक मे पैदल पुलिया का निर्माण किया ।यह पुलिया कच्ची वलियो से तैयार किया गया था उसकी कुछ वलियाँ टूटने लगे थे तो आज ग्रामीणों ने श्रमदान के माध्यम से पुलिया को दोबारा से तैयार कर दिया है ।
जिससे अरोसी ग्वाँणा आने जाने वाले लोगों को आसानी होगी क्योंकि बरसात के दिनों में यहां पर अस्थाई पुल नहीं है जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कल्प गंगा पर पहले जो पुराना पैदल पुल वहाँ पर भूस्खलन होने के दिक्कत होती है जहां से पुराना रास्ता था वहां भूस्खलन होने के कारण उस रास्ते का प्रयोग ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं वर्तमान में कल्प गंगा पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत स्टील गार्डन पुल का निर्माण किया जाना है जिसका उपयोग मोटर रोड के लिए किया जाना है।
पुल निर्माण की श्रमदान कार्य में धर्म सिंह चौहान हर्षवर्धन विक्रम चौहान पुराण सिंह चौहान धर्म सिंह चौहान संजय सिंह चौहान अजय चौहान श्रीकांत चौहान वीरेंद्र चौहान प्रेम सिंह चौहान वीरेंद्र सिंह नेगी भरत सिंह चौहान मांतवर सिंह सहित आदि लोग थे।