मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में ऐतिहासिक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी के समस्त स्कूलों ने भाग लिया और हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए सर्वे मैदान लंढोर बाजार शहीद भगत सिंह चौक होते हुए माल रोड गांधी चौक तक गये|
आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर उप जिलाधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में तिरंगा रैली आयोजित की गई जिसमें लगभग मसूरी के 32 स्कूलों के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं व स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया
इस अवसर पर छात्र छात्राओं का जगह-जगह पर स्वागत किया गया और जलपान की व्यवस्था भी की गई|
सर्वे मैदान से शुरू हुई तिरंगा यात्रा को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने झंडा दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर भारत तिब्बत सीमा बल के जवान हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाते हुए आगे आगे चल रहे थे वही गांधी चौक पर पुलिस बल के बैंड द्वारा देशभक्ति के गीत और राष्ट्रीय गान भी गाया गया
इस दौरान पर्यटन नगरी देश भक्ति के रंग में डूबी नजर आई वही मसूरी के आम नागरिकों के साथ ही मसूरी आए पर्यटक होने भी रैली में भाग लेकर देशभक्ति के नारे लगाए