पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान,
देवस्थानम बोर्ड को स्थगित करने को लेकर दिया बयान
देवस्थानम बोर्ड होता तो पैसे के लिए कहीं नही भटकना पड़ता,
बोर्ड के पैसे से ही जोशीमठ को पुनर्स्थापित जा सकता था
चार धाम से होती सवा सौ से डेढ़ सौ करोड़ की आय,
इस इनकम से जोशीमठ को पुनर्स्थापित किया जा सकता था,
कुछ फैसले दूरगामी सोच के साथ लिए जाते हैं,
अपनी ही सरकार में देवस्थानम बोर्ड को नही समझा पाया,
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिला विकास प्राधिकरण के बाद अब देवस्थानम बोर्ड को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। जोशीमठ आपदा के बाद जोशीमठ के पुनर विस्थापन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगर देवस्थानम बोर्ड अस्तित्व में होता तो चार धाम से ही सौ से डेढ़ सौ करोड़ की आय सरकार को होती और सरकार इस बजट से जोशीमठ करो पुनर्विकास कर पाती । पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह उनका दुर्भाग्य है कि जो उन्होंने दूरगामी सोच सोची थी उस सोच को जनता के बीच समझा नहीं पाए ना देवस्थानम बोर्ड पर जनता समझ पाए और ना वह इसे सही रूप से लागू कर पाए ।