डोईवाला: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की महत्वपूर्ण बैठक

0
848

 

आज डोईवाला में आम आदमी पार्टी के पुराने कार्यकर्तओं ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।
जिसमे “आप” जिलाध्यक्ष, विजय सिंह पंवार मीटिंग में पहुंचे और सभी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी,, और उन्हें पार्टी मजबूत करने की नीति समझाई, साथ ही कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया। आगामी नगर पालिका चुनाव में किस तरह पार्टी को काम करना है और पार्टी को मजबूत बनाना है ये भी चर्चा की गई।

इसके अलावा डोईवाला मे “आप”के कार्यकर्ताओं की कुछ निजी समस्या भी थी,, जिनका आने बाले समय मे समाधान करने का आष्वासन दिय भी दिया गया।,
साथ ही विजय सिंह पवार ने कहा कि जल्द ही डोईवाला से आगामी चुनाव के लिए प्रत्यासी की खोज की जा रही है, जल्द ही नाम की घोषणा की जाएगी।

इस बैठक में अतहर अली,भजन सिंह, प्यारा सिंह, जोगिंदर सिंह,चौधरी रवींद्र सिंह,इक़बाल मलिक, शुभम लोधी, अजय जायसवाल, भरत लोधी, इकबाल ताँगेला, आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here