रुद्रप्रयाग :दो दिन पूर्व बुधवार रात्रि सवा 9 बजे जवाड़ी बाईपास के एक कार दुर्घटनाग्र्स्त हुई थी ।उक्त कार में बाईपास पर लगे सीसीटीबी कमरों में पुल तक दो व्यक्ति सवार होने दिख रहे हैं लेकिन जब कार नदी के किनारे गिरी हुई थी तो उसके अंदर से केवल एक घायल व्यक्ति को ही बाहर निकाला गया ।जबकि दूसरे व्यक्ति के बारे में कुछ भी पता नही चल रहा है वह कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय कार में था या नही ।पुलिस ,sdrfव सुमाड़ी के ग्रामीणों के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त स्थान पर काफी ढूंढ खोज करने के बाद कुछ पता नही चल पाया है ।उक्त लापता व्यक्ति प्रमोद जगवाण पुत्र स्व0 त्रिलोक सिंह जगवाण उम्र 36 साल ग्राम सुमाड़ी भरदार फ़ौज में सेवारत है और वर्तमान में जम्मू में तैनात है जो कि कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी आ रखा था
यदि किसी भी व्यक्ति को इसकी जानकारी मिलती है तो रुद्रप्रयाग पुलिस व घरवालों से सम्पर्क करें।