रुद्रप्रयाग ।। पट्टी बडमा कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव विशेष परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुये वर्तमान नियत तिथी दिनांक 12,13,14,फ़रवरी 2025 जो पट्टी बडमा मेला महोत्सव समिति के पदादिकारियों द्वारा सर्वसहमति से तय हुयी थी उसको अग

अग्रिम तिथि तक परिषदीय बोर्ड परीक्षा परीक्षार्थियों के बोर्ड परीक्षा को छात्र हित में ध्यान रखते हुये एवं वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में कृषि कार्य में ग्रामीण कृषकों की व्यस्तता को भी महत्वपूर्ण समझते हुये मेला समिति ने उक्त महोत्सव की तिथि में परिवर्तन का फैसला लेना उचित समझा, मेला समिति की दिनांक 04-02-2025की बैठक में मेले के आयोजन से स्थानीय बोर्ड परीक्षार्थियों का ध्यान पठन पाठन हे विचलित नहो इसलिए पटटी बडमा महोत्सव को बोर्ड परीक्षा संपन्न तक होने तक आगे बढाने का फैसला लिया मेला समिति के अध्यक्ष विशम्बर रावत एवं संरक्षक बीरेंद्र बुटोला ने सह सचिव कालीचरण रावत ने संयुक्त बयान जारी करते हुये बताया कि पट्टी बडमा महोत्सव के लिए जो समय आगे होने से मिलेगा उसमें मेले की रूपरेखा को और भी व्यापक स्तर से बनाया जायेगा इस बीच के समय में क्षेत्रीय महिला मंगल दलों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति को तैयारी करने का भी मौका मिलेगा और मेला समिति ने तय किया कि अग्रिम तिथि के लिए जल्द बैठक आहूत होगी जिसमें नयी मेला तिथि की घोषणा होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here