माधवाश्रम शंकराचार्य जिला चिकित्सालय ₹1 करोड़ 83 लाख की लागत से स्थापित डिजिटल रेडियो ग्राफी एक्स-रे मशीन का विधायक भरत चौधरी ने किया शुभारंभ।
डिजिटल रैडयोग्राफी एक्सरे मशीन स्थापित करने वाले प्रदेश के पहाड़ी जिलों में पहला जिला चिकित्सालय बना रुद्रप्रयाग।
स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की दिशा में बड़ा कदम।रुद्रप्रयाग ।।जनपद रुद्रप्रयाग को स्वास्थ्य सुविधाओ के क्षेत्र में एक ओर बड़ी उपलब्धि मिली है,जिले के कोटेश्वर स्थित माध्वाश्रम अस्पताल में नई एडवांस फुल्ली ऑटोमेटि डिजिटल रेडियो ग्राफी एक्स-रे (X-Ray) मशीन का शुभारंभ स्थानीय विधायक श्री भरत चौधरी जी के द्वारा किया गया।जिसका लाभ यहाँ की जनता को मिलेगा ।इस मशीन की कीमत 1 करोड़, 83 लाख के लगभग है। वही मशीन के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा की जिला अस्पताल को हर सम्भव बेहतर से बेहतर बनाने के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में ऑर्थो विभाग में हड्डी से जुड़े ऑपरेशन के काम मे आने वाली सी आर्म मशीन का भी शुभारंभ किया गया। इसके साथ मावाश्रम शंकराचार्य कोटेश्वर में ₹20.03 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसूख मांडवा जी के द्वारा किया गया।जिसका जल्द निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। जिला चिकित्सालय के दोनो परिसरों में 34 डॉक्टरों की तैनाती हो चुकी है। जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टर भी जिले को प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन एवं एमआरआई मशीन को जिला चिकित्सालय के कोटेश्वर परिसर में लगवाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए निरंतर सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में निरंतर केंद्र एवं राज्य सरकार का सहयोग विकास कार्यों में मिल रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में जिले हो रहे कार्यों के लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसूख मांडवा , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डां राजीव पाल ने कहा कि जनपद के लिए यह एक नई उपलब्धि है,इस नई आधुनिक तकनीकी एक्स रे मशीन के लगने से गंभीर मरीजों का आसानी से एक ही जगह पर बिना किसी मूमेंट के एक्सरे लिया जा सकेगा,यह मशीन अपने आप मूमेंट करते हुए एक्सरे लेगी ओर बहुत कम समय में एक्स-रे की रिपोर्ट कम्प्यूटर पर मिल जायेगी। वहीं रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय ऐसा प्रदेश का पहला जिला चिकित्सालय है, जहाँ एडवांस डिजिटल रेडियोग्राफी एक्सरे मशीन लगी है।इस स्वास्थ्य सुविधाओं में और सुधार होगा। ओर जनता को इसका लाभ मिलेगा।इस अवसर पर मुख्य जिलाचिकित्साधिकारी डॉ जी एस मर्तोलिया, डॉ बडोनी, डॉ राजीव गैरोला, सभासद सुरेंद्र रावत, अमित रावत, सरला खंडूरी सहित अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।