जोतिर्मठ (चमोली)- गोविंद घाट में हेमकुंड साहिब जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से पत्थर गिरने से टूटा,बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे गोविंद घाट में स्थित हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से चट्टान का बड़ा वभारी हिस्सा टूटने के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है । जिससे अब पुलना ,घांघरिया ,भ्यूंडार , हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है ।

चमोली जनपद के गोविंद घाट से बड़ी खबर आ रही है,श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला एक मात्र मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आने से पुल को बड़ा नुकसान हुआ है।पुल के टूटने से पुलना,लोकपाल घाटी का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय सहित देश दुनिया से कट गया है।बताते चलें कि गोविंद घाट गुरुद्वारे के समीप अलक नन्दा नदी के ऊपर ये ब्रिज बना था।पुल टूटने से भ्यूडार/पुलना गांव का संपर्क भी जोशीमठ से कट गया है। एसडीएम जोशीमठ चंद्र शेखर वशिष्ट गोविंद घाट पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने मौके पर है। वहीं गोविंद घाट से पुलना तक की पैदल आवाजाही भी फिलहाल ठप्प हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here