चमोली- मोहनखाल, कानातोली – चोपता सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोगो ने मोहनखाल में बैठक आयोजित कर सघर्ष समिति का गठन किया है। संघर्ष समिति में अध्यक्ष पद पर राकेश नेगी, उपाध्यक्ष दीपक थपलियाल, सचिव बासुदेव सिंह, सह सचिव धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, संयोजक रवींद्र सिंह नेगी प्रधान ताली कंसारी को बनाया गया है। इसके अलावा क्षेत्र कई लोगो को समिति में जोडा गया है।
समिति ने सड़क संघर्ष का गठन करने पश्चात सड़क निर्माण के लिए शासन-प्रशासन व सरकार से पत्राचार कर मांग की जायेगी। यदि मंग पूरी नही हुई तो अग्रिम बैठक में आन्दोलन करने के लिए रणनीति बनायी जायेगी।बैठक में समस्त क्षेत्र लोगो ने कहा कि मोहनखाल-कानातोली- तक 13 किमी0 सड़क स्वीकृत थी,जिसमें से 10 किमी0 सड़क का निर्माण 1989/80 में किया गया था। इसी दौरान 1980/81 में वन अधिनियम बना तो इस सड़क का निर्माण बंद हो गया था। उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कार्यो में वन अधिनियम में सरलीकरण किया गया है। वक्ताओ ने कहा कि मोहनखाल-कानातोली-चोपता सड़क बनने से तीर्थाटन और पर्यटन की अपार संभावनाएं है। कहा कि इस सड़क के निर्माण से सैलानियों की चहल कदमी से स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिलेगा, और स्थानीय लोगो का पलायन भी रुकेगा।