श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ धाम:  कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी धनतेरस के अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने दानीदाताओं के सहयोग से श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी तीर्थयात्रियों एवं यात्रा से जुड़े संस्थानो -कर्मचारियों सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी है।
सर्दी तथा बर्फ के बीच आज प्रात: से श्री केदारनाथ मंदिर को सजाने का कार्य शुरू हो गया।
कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया केदारनाथ मंदिर को ऋषिकेश के दानीदाता के सहयोग से 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया है‌ वहीं श्री बदरीनाथ से मीडिया प्रभारी डा, हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ मंदिर में देर शाम तक मंदिर के फूलों से श्रृंगार का कार्य चलता रहा मुंबई के दानीदाता के सहयोग से मंदिर को कमल, गेंदा, गुलाब, चमेली की विभिन्न प्रजातियों के 17 क्विंटल फूलो से बदरीनाथ मंदिर को सजाया जा रहा है।
श्री बदरीनाथ धाम में आज धनतेरस के अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी कर्मचारियों को दीपावली की बधाई दी गयी इस अवसर पर बीकेटीसी सदस्य भास्कर डिमरी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here