*धनतेरस के दिन जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने आम जनमानस को दिया दिवाली गिफ्ट*
*अनुमानित मूल्य रुपये साढ़े बारह लाख के खोये हुए कुल 64 मोबाइल फोन किये गये हैं बरामद*
जनपद रुद्रप्रयाग में निवासरत आम जनमानस व चारधाम यात्रा में आये श्रद्धालु जिनके किसी कारणवश मोबाइल फोन खो गये थे और उनके स्तर से काफी ढूंढखोज करने पर भी न मिलने पर उनके द्वारा इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने व चौकियों पर की गयी थी। इन खोये हुए मोबाइल फोनों की ढूंढखोज हेतु जनपदीय साइबर सैल व थाना पुलिस के अथक प्रयासों से 64 मोबाइल फोन बरामद हुये हैं। जनपद पुलिस के स्तर से ऐसे भाग्यशाली लोगों को इनके फोन के बरामद होने की सूचना देकर अपना फोन वापस ले जाने हेतु आज पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में बुलाया गया था।
पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इन लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल फोन वापस किये गये हैं। अपने मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।
कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं, जो कि केदारनाथ यात्रा में आये थे, और उनके फोन खो गये थे, और अब पुलिस के स्तर से बरामद हो चुके हैं, इन लोगों के यहॉं आने में असमर्थ होने पर पुलिस के स्तर से इनके द्वारा दिये गये पते पर कोरियर द्वारा भिजवाये जा रहे हैं।
रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कुल अनुमानित मूल्य करीबन साढ़े बारह लाख रुपये के 64 खोये हुए फोन सकुशल बरामद कर लोगों को वापस करते हुए दीपावली का उपहार दिया गया है। अपने फोन वापस पाकर इन लोगों के चेहरों की मुस्कुराहट देखते ही बन रही थी।
इससे पहले भी इसी साल माह अगस्त में जनपद पुलिस के स्तर से करीब 10 लाख मूल्य के 55 मोबाइल फोन आम जनमानस को वापस किये गये थे।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इन मोबाइल फोनों की बरामदगी करने वाली सर्विलांस सैल टीम को नगद पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।