धामी सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक में दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखा गया। बैठक में 13 बिंदुओं पर चर्चा हुई ।

 

आज कैबिनेट में आए 13 विषय

दिवगंत मंत्री चंदन राम के निधन पर पढ़ा गया शोक प्रस्ताव, दो मिनट का मौन रखा गया

वित्त विभाग —

पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रशिक्षण विभाग में दो पद सृजित किए गए,

वित्त विभाग —

वेटनरी डॉक्टर को मिलने वाले एनपीए को लेकर बड़ा फैसला,

20 प्रतिशत एनपीए दिया जाएगा डॉक्टर्स को,

वन विभाग —

पिरुल के बढ़ाए गए दाम, २ रू से बढ़ाकर तीन रू किया गया,

यात्रा प्राशासन संगठन में 11 पद सृजित किए गए,

यात्रा सीजन के साथ साथ ऑफ सीजन में भी काम करेंगे,

अब चारधाम यात्रा प्रबंधन संगठन के नाम से इसे जाना जायेगा

पशुपालन विभाग

पशुओं के चारे के लिए 166 करोड़ की नीति को मंजूरी मिली,

उत्तराखंड चारा नीति इसे नाम दिया गया, अगले 5 साल के लिए ये नीति प्रभावी रहेगी,

राज्य सरकार और जायका प्रोजेक्ट से मिलकर होगा काम,

पशुपालन विभाग –

गाय बकरी पोल्ट्री के लिए बनाई गई नीति में संशोधन,

इस स्कीम में घोड़ा खच्चर भी मिलेगा,

पीआरडी जवानों की छुट्टी के लिए राज्य सरकार को अधिकृत किया गया,

समय समय पर सरकार जवानों की छुट्टियों को लेकर निर्णय लेगी,

नीति आयोग की तर्ज पर राज्य में पॉलिसी थिंक टैंक का आएगा प्रस्ताव,

सीएम होंगे चेयरमैन, सदस्य सीएम के द्वारा चुने जाएंगे,

सिक्का सैंड की रॉयल्टी को कम किया गया,

300 से घटाकर 100 किया गया,

वन विभाग

मानव और वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए निवारण प्रकोष्ठ का होगा गठन,

प्रकोष्ठ के द्वारा दिए गए सुझावों पर होगा काम,

दुर्घटना होने पर दी जाने वाली मुजावजे राशि को देने के लिए विभाग में 2 करोड़ का फंड स्वीकृत किया गया,

सभी विभागों को दिए गए निर्देश,

सरकारी जमीनों पर होने वाले अवैध कब्जों को रोका जाय,

विभाग अपनी जमीनों की जानकारी भी उपलब्ध कराए,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here