देहरादून – भाजपा हाईकमान के द्वारा उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष पद से मदन कौशिक की छुट्टी किए जाने और पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाने के बाद अब उत्तराखंड के सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं चल रही हैं, यहां तक कि भाजपा संगठन में भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है कि कभी भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं, प्रदेश में मंत्रिमंडल की 3 कुर्सी खाली पड़ी है, इसलिए कई विधायक उम्मीद लगाए हुए हैं, कि उनको मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद मिल सकता है, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो कयास लगाए जा रहे हैं,वह प्रदेश अध्यक्ष पद से मदन कौशिक की छुट्टी होने के बाद लगाए जा रहे हैं, माना जा रहा है कि मदन कौशिक को धामी कैबिनेट में मंत्री के तौर पर जगह मिल सकती है,मदन कौशिक भाजपा के भीतर बड़ा कद रखते हैं, और यही वजह थी, कि जब तीरथ सिंह रावत की जगह पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बने थे,तो उस समय मदन कौशिक को मंत्रिमंडल की जगह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी,ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि हरिद्वार पंचायत चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर हरिद्वार जनपद को मंत्री पद दिया जा सकता है, जिसके तहत मदन कौशिक को मंत्री बनाया जा सकता है,मदन कौशिक के साथ एक और विधायक के मंत्री पद की शपथ लेने की भी चर्चाएं हैं,हालांकि भाजपा विधायकों का कहना है कि यह मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है कि कब वह मंत्रिमंडल विस्तार करते हैं। वही इस बार भाजपा में बदलाव के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान राजपुर विधायक खजान दास भी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में थे लेकिन उनको भी पार्टी ने किनारे खड़ा कर दिया , वही खजान दास को भी कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की पार्टी समय-समय पर अपना काम करती है , समय आने पर जो भी संभव होगा वह किया जाएगा।