उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धमक अब दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भी देखने को मिल रही है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद हिमाचल में हुए विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की डिमांड हुई थी और हिमाचल की जनता जिस प्रकार से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुनने आयी थी उसी प्रकार से दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली की जनता भारी संख्या में पहुंच रही है । बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनता को आश्वस्त कर रहे हैं कि छोटी सरकार भी अगर बीजेपी की बनती है तो फिर दिल्ली में विकास के काम और तेज गति से होते हुए नजर आएंगे ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी की तरफ से दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक की भूमिका दी गई है और बीजेपी को उम्मीद है कि धाकड़ धामी की धमक दिल्ली में भी देखने को मिलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली एमसीडी चुनाव में अभी तक जिन क्षेत्रों में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं उन क्षेत्रों में जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुनने के लिए भारी संख्या में पहुंच रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here