आज कैबिनेट में आए 33 विषय, कैबिनेट ने दी अपनी मंजूरी,
1–
पर्यटन विभाग — जोर्ज ऐवरेस्ट स्टेट मसूरी को पीपीपी मोड पर दिया जाएगा,
कैबिनेट ने दी मंजूरी, 15 साल के लिए दिया जाएगा लीज पर, 60 करोड़ की आय मिलेगी विभाग को,
2–
विद्यालय शिक्षा विभाग
मृतक संवर्ग में 2 हजार 364 पदों पर आउट सोर्स से भरे जायेंगे,
3–
बीपीएल परिवार को मिलने वाले 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने की योजना रहेगी जारी,
4–
वैकल्पिक ऊर्जा
विद्युत नियामक आयोग के कुछ विषयों को विधानसभा में रखा जायेगा,
5–
वित्त विभाग
स्मॉल सेविंग्स स्कीम के कर्मचारियों को वित्त विभाग में समायोजित किया जायेगा,
31 कर्मचारी होंगे समायोजित,
6–
सहायक लेखा अधिकारी के पदो मे पदोन्नति के लिए नियमावली बनेगी,
प्रदेश भर में इसी के तहत होगी पदोन्नति,
7–
वित्त विभाग में वन टाइम सेटलमेंट 2023-24 स्कीम को मिली कैबिनेट की मंजूरी,
8–
उत्तराखंड राज्य में माल एवम सेवा अधिकर में अपीलीय पीठ का हुआ गठन,
9–
आढ़त बाजार में सड़क चौड़ीकरण का विषय,
ब्राह्मणवाला में सरकारी भूमि को एमडीडीए को दी गई,
10–
उत्तराखंड क्लीनिकल स्टेब्लिस एक्ट में संशोधन को मिली मंजूरी,
50 बेड से कम के अस्पतालों को रजिस्ट्रेशन शुल्क में दी जाएगी छूट, 11–
राष्टीय प्राकृतिक कृषि योजना में मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि को मिली कैबिनेट की मंजूरी,
12–
गंगा के किनारे प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए
नमामि गंगे प्राकृतिक कृषि योजना को मिली कैबिनेट की मंजूरी,
गंगा किनारे 5 किलो मीटर कोरिडोर में होगी ये योजना लाभान्वित,
13 —
आवास विभाग
आढ़त बाजार के प्रभावितों के लिए बनी नीति कैबिनेट में हुई पारित,
14–
पर्यटन विभाग के पटेलनगर मुख्यालय में अब बिजनेस होटल बनेगा PPP मोड़ में होगा,
15–
परिवहन विभाग की नियमवाली में संशोधन,
16-
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के ढाँचा क़ो मंजूरी
245 पद हुए स्वीकृत
17-
ग्राम पंचायत अधिकारियो के उधम सिंह नगर में बढ़ाये गए पद
18 –
-वित्त विभाग में केश मैनेजमेंट सेल बनाया गया, 11 पदों क़ो मंजूरी,
19-
वर्तमान में भूमि खरीदने के नियम हैं अफोर्डबल, हाउसिंग और खेल गतिविधियों क़ो लाने के लिए अब नई नियमावली की मंजूरी, अब ये खरीद सकेंगे जमीन,
20-
मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम क़ो मंजूरी,
अब मानक हुए तय, नशा मुक्ति केंद्र पर कसी जाएगी नकेल,
21–
वित्त विभाग में यूजर चार्जेज को संस्थागत किया गया,
हर वर्ष 5 प्रतिशत बढ़ेगा यूजर चार्जेज,
22–
कृषि विभाग और उद्यान विभाग में कोर्डिनेट करने के लिए डीजी का पद हुआ स्वीकृत,
23–
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण निषेध अध्यादेश 2023 को मिली हरी झंडी,
24-
इन्वेस्टर समिट को लेकर कैबिनेट की विस्तृत जानकारी दी गई ,
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन ,
25 से 30 हजार करोड़ का धरातल पर उतारने की कोशिश,
26
कारखाना अधिनियम 1948 में किया गया संशोधन,
महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया संशोधन
27
ITDA में 49 पदों को बढ़ाने के लिए कैबिनेट की मंजूरी
28
दिसंबर में होने वाले लोकल इन्वेस्टर सम्मिट मैं मेगा इवेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनॉग्रेशन करेंगे,
29
काशीपुर रुद्रपुर और हरिद्वार में रोड शो,
चंडीगढ़ दिल्ली मुंबई में भी रोड शो किए जाएंगे,
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमिटी कमेटी के गठन को कैबिनेट ने मंजूरी दी,
30–
70000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट की उम्मीद सरकार को,