धामी कैविनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज।
लगभग 2 दर्जन प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर
सचिवालय में 11:00 बजे शुरू होगी कैबिनेट बैठक।
चार धाम यात्रा सुविधा बढ़ाने को लेकर होगी चर्चा
शिक्षा विभाग में पदों पर होने वाली भर्ती क़ो लेकर भी कैबिनेट में फैसले हो सकते है।
सीआरसी ,बीआरसी, के पदों क़ो लेकर होने वाली भर्ती क़ो लेकर फैसला होगा।
मंत्रियों क़ो ACR लिखने के मामले क़ो लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी का प्रस्ताव, स्वरोजगार के लिए एकल महिलाओं को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव, महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधी प्रस्ताव, राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी- नमक देने का प्रस्ताव समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना।