पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधते हुए कहा कि धामी किस बात के धाकड़ हैं …. उत्तराखंड अपने धार्मिक पर्यटक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है…. लेकिन आज देश भर में उत्तराखंड घोटालों और अंकिता हत्याकांड के चर्चाओं में है ….ऐसे में भाजपा जिस धाकड़ धामी की बात करती है वह धाकड़ धामी कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। जिस प्रकार से प्रदेश में आये दिन भर्ती घोटाला व नियुक्तियों में लेटर वायरल हो रहे हैं क्या इसी के लिये धामी धाकड़ है ।
वंही भाजपा के प्रदेश प्रवक्तता खजान दास ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी – धाकड़ धांमी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं …. और उनके द्वारा लिए गए निर्णय उनके धाकड़ होने का प्रमाण देते हैं । ऐसे में सीएम धाकड़ धामी पहले भी थी अब भी है और आगे भी धाकड़ धामी के रूप में ही जाने जाएंगे । ।