देवप्रयाग ।देवप्रयाग के तीन धारा क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थर गिरने की चपेट में आने से देहरादून में तैनात पुलिस जवान की दर्दनाक मौत हो गई है : अश्वरोही दल में नियुक्त आरक्षी मृतक तनुज सिंह रावत 40 वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त थे और वर्तमान में जनपद देहरादून के अश्वरोही दल सम्बद्ध (अटैच)चल रहे थे । मूल रूप से चमोली के रहने वाले दिवंगत तनुज सिंह रावत 2 साल पहले 2023 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे । सिपाही तनुज सिंह की आकस्मिक निधन पर एसएसपी अजय सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।