21 वर्षीय दिव्या अग्रवाल ने किया केदार घाटी का नाम रोशन!

रुद्रप्रयाग  – केदार घाटी की गुप्तकाशी निवासी 21 वर्षीय दिव्या अग्रवाल ने उत्तरकाशी के सांकरी – केदारकांठा 12 किमी पैदल ट्रैक को फतह कर 12 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराकर केदार घाटी का नाम रोशन किया है!

दिव्या अग्रवाल की इस सफलता पर केदार घाटी में खुशी की लहर है! बता दे कि उत्तरकाशी सांकरी के ट्रिप माई शांल एजेन्सी ने विगत दिनों तीन दिवसीय सांकरी – केदारकांठा 12 किमी पैदल ट्रैक शुरू किया था! ट्रैकिंग दल में रूद्रप्रयाग केदार घाटी गुप्तकाशी निवासी दिव्या अग्रवाल के अलावा हिमाचल, पुणे जयपुर, आगरा, इलाहाबाद व स्थानीय गाइड सहित 8 युवक – युवती मौजूद थे!

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो युवाओं के अलावा 6 सदस्यीय ट्रैकिंग ने 12 किमी पैदल ट्रैक को फतह कर 12 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराकर सफलता को हासिल किया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here