ड्रीम इलेवन में जनपद रुद्रप्रयाग के एक और व्यवसायकर्ता ने जीते एक करोड़ रुपये।
रुद्रप्रयाग। ड्रीम इलेवन खेलते हुए एक बार फिर से रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी के गुप्तकाशी में एक व्यवसाय ने ड्रीम इलेवन में खेलते हुए एक करोड़ जीतने में कामयाबी पाई है। गुप्तकाशी बाजार के व्यापारी मनोज पांडे ने कामयाबी मिलने पर खुशी व्यक्त की कहा कि वह ड्रीम में सभी की तरह खेल की तरह से खेलते रहे और एक करोड़ जीतने में सफल हो गए। इससे पूर्व भी रुद्रप्रयाग बाजार के युवा व्यवसाय कर्ता ने भी ड्रीम इलेवन खेलते हुए एक करोड़ रुपये जीतते हुए करोड़पति बनने का अपना सपना साकार किया था।