चमोली/ जोशीमठ ।।बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागल नाला के पास मलवा आने से एक वाहन 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया। जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों को पीपलकोटी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाल में हुई वाहन दुर्घटना में यह रही घायलों की सूची,बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागल नल के समीप वाहन दुर्घटना में स्थानीय लोग घायल हुए है। सोमवार को रात में एक वाहन ( मारुती सुजुकी जैन) पागल नाले में अनियंत्रित होकर पलट गई है जिसमें पंकज कुमार पुत्र गिरीश लाल उम्र 26 वाहन-चालक है। सचिन पुत्र बुद्धि लाल RTO गाँधी नगर जोशीमठ उग्र 27 वर्ष,भरत सिंह पुत्र फतेह सिंह उम्र 36 वर्ष जोशीगठ, आशीष पुत्र दर्शन लाल उम्र 35 वर्ष RTO सैकोट बछेर, हंसलाल पुत्र सोहनलाल उम्र 45 वर्ष रवीग्राम जोशीमठ व लोक-चन्द्र पुत्र सत्यलाल उम्र 35 RTO रवि ग्राम जोशीमठ सामान्य घायल हुए हैं।