डोईवाला।
लच्छी वाला टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लोडर गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने की वीडियो।
गनीमत रही कि कोई अन्य गाड़ी या व्यक्ति ब्रेक फेल हो चुके इस लोडर की चपेट में नही आया।
ड्राइवर ने बड़ी सूझ बूझ से ब्रेक फेल गाड़ी को साइड में ले गया जहां ये गाड़ी पलट गई।
बाल बाल बची कई लोगों की जान।
वरना हो सकता था बहुत बड़ा हादसा।