मंदिर से आस्था रखने वाले लोगो ने करा विरोध
पुनः निर्माण में जुडे लोग।

डोईवाला।।- डोईवाला देहरादून मुख्य मार्ग पर जंगल मे स्थित लगभग 150 से – 200 वर्ष पुराने मंदिर कों बिती रात छतिग्रस्त करके मूर्तियों कों तोड़ा गया है जिसको लेकर स्थानीय कुआवाला, हर्ररावाला, लच्छीवाला व डोईवाला के लोगो ने विरोध जताते हुए वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा की यह मंदिर वर्षो से तमाम लोगो की आस्था का केंद्र रहा है।
द्णेश्वर महादेव मंदिर के नाम से विख्यात इस मंदिर मे वर्षो पुराना शिवलिंग था जिसे तोड़ा गया है। वही स्थानीय लोगो द्वारा पूजा अर्चना के साथ शिवलिंग कों पुराने स्थान पर दुबारा से स्थापित किया गया।उधर हिंदू वादी संगठनों के रोष को देखते हुए देहरादून वन विभाग के डीएफओ ने लोगों को भरोसा दिया कि अगर ये मंदिर आदि प्राचीन है तो मंदिर को पुनः स्थापित करने में हम सहयोग करेंगे।
उधर हिंदू वादी संगठनों ने मंदिर को तोड़े जाने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि देवभूमि में मंदिरों के अस्तित्व से छेड़छाड़ बर्दास्त नही करेंगे।
फिलहाल पुलिस ने सभी लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here