चमोली – सतयुग से लेकर कलयुग तक भगवान विष्णु भू बैकुंठ धाम के दर्शन करने मात्र से ही मनुष्य के पापों का अंत हो जाता है भू बैकुंठ धाम भगवान विष्णु मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है ।
दीपोत्सव के लिए सज गया देवभूमि का भू-बैकुण्ठ धाम आप देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें है बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार की जिसे दीपावली उत्सव हेतु गेंदे सहित अन्य पुष्प गुच्छों से सजाया संवारा गया है,

दीपावली के शुभ पर्व पर भगवान बदरी विशाल के मंदिर परिसर के अंदर परिक्रमा पथ पर भगवान श्री हरि नारायण जी की अर्धांगिनी माता लक्ष्मी के मंदिर में उनकी विधि विधान और परंपरागत तौर तरीकों से पूजा की जाएगी।
वहीं दीपावली ली के शुभ पर्व पर बदरीनाथ धाम का नजारा भी बिल्कुल अलग अलोकिक ओर अदभुत नजर आ रहा है। हर वर्ष की तरह बद्रीनाथ धाम को इस वर्ष भी गेंदे सहित चम्पा चमेली आदि के फूलों से सजा दिया गया है। दीपावली ली के मौके पर भगवान नारायण के बदरीनाथ धाम को 15 क्विंटल गेंदे और रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है। इस दौरान भगवान बदरीविशाल मंदिर की भव्य खूबसूरत छटा देखते ही बन रही है। अब बड़ी दीपावली को यहां दीपोत्सव के साथ महा लक्ष्मी पूजन पर्व मनाया जाएगा, जिसके दर्शन करने हजारों श्रद्धालु बद्रिनाथ पहुंचते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here