सतोपंथ ट्रैकिंग में गए व्यक्ति की मौत- SDRF ने किया शव बरामद

0
491

आज दिनाँक 05 अक्टूबर को थाना बद्रीनाथ द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि सतोपंथ मार्ग पर लक्ष्मीवन के पास थाने से लगभग 12 से 13km दूर, एक ट्रेकर की मौत हो गयी है।चूंकि घटनास्थल पर पैदल मार्ग द्वारा ही पहुंचा जा सकता है ,अतः शव को बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट बद्रीनाथ से SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति डेविड, उम्र- 60 वर्ष, निवासी- मुंबई, सतोपंथ ट्रैकिंग दल का सदस्य था ।मुम्बई से आये इस ट्रैकिंग दल में कुल 09 सदस्य शामिल थे,जिन्होंने लक्ष्मीवन के पास कैम्प लगाया हुआ था। रात्रि में अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। चूंकि कैंपिंग स्थल में नेटवर्क नही था व मुख्य मार्ग से 12 से 13km दूर था । अतः इस बाबत ट्रैकिंग दल द्वारा सुबह होते ही थाने को सूचित किया गया।

SDRF टीम द्वारा लगभग 25 km पहाड़ी क्षेत्र पैदल चलकर , बॉडी बैग के माध्यम से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here