जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10.29 ग्राम स्मैक (चिट्टा पाउडर) के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों व जनपदीय ए.एन.टी.एफ. को “ड्रग्स फ्री देवभूमि” उत्तराखण्ड बनाये जाने के उद्देश्य से ड्रग्स व नशे की तस्करी तथा कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। एक ओर जहां जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक किया जा रहा है, वहीं नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध नकेल कसते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। निर्गत निर्देशों के क्रम में दिनांक 20 फरवरी 2025 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों के कब्जे से क्रमशः 5.18 ग्राम स्मैक (चिट्टा पाउडर) व 5.11 ग्राम स्मैक (चिट्टा पाउडर) बरामद की गयी।अभियुक्त गौरव काण्डपाल पुत्र श्री दयाधर कांडपाल निवासी सैक्टर 41वीं मकान नम्बर 117, हाल निवासी मकान नम्बर 152 सैक्टर 122 बहलोलपुर थाना बलोगी मोहाली, चंडीगढ़।– करनवीर सिंह पुत्र श्री चरनजीत सिंह निवासी मकान नम्बर 282/2 सैक्टर 41 एक शिवालिक पब्लिक स्कूल के पिछली ओर चंडीगढ़ जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0सं0 15/2025 धारा 8/21/60 एन..डी.पी.एस. एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
इन अभियुक्तों के पास से बरामद स्मैक (चिट्टा पाउडर) की अनुमानित कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये के आस-पास की है तथा यह चिट्टा पाउडर नशे का अपग्रेडेड वर्जन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here