उत्तराखंड कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है … एक के बाद एक नेताओं के जाने का सिलसिला थमा नहीं है . कांग्रेस की लिए नई चिंता पार्टी के युवा नेता मनीष खंडूरी का सभी पदों से इस्तीफा देना है .. क्योंकि मनीष खंडूरी पौड़ी लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रबल प्रत्याशी भी माने जा रहे थे।
उत्तराखंड कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका,कांग्रेस के युवा नेता मनीष खंडूरी ने दिया पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा।
चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के लिए मनीष खंडूरी के रूप में मिला झटका।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पौड़ी लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मनीष खंडूरी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने अपने सोशियल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि, मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्याग पत्र दे रहा हूं। मेरा यह निर्णय बिना किसी व्यक्तिगत हित अथवा अपेक्षा के लिया गया है।
आपको बता दें कि खंडूरी कांग्रेस पार्टी की ओर से 2019 में पौड़ी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हर का सामना करना पड़ा था। वहीं कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी के पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिये जाने के लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब कांग्रेस के अच्छे दिन थे तब मनीष खंडूरी को सर आंखों पर बिठाया था व लोकसभा का टिकट भी दिया था। आज जब पार्टी संघर्षों के दौर से गुजर रही है तो अपने निजी स्वार्थ को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया है जो कतई नियोजित नहीं है। कहा कि हमेशा अपनी विचारधारा को कांग्रेसी बताने वाले मनीष खंडूरी का अचानक पार्टी छोड़ देना समझ से परे है,लेकिन अभी भी अगर मनीष खंडूरी कांग्रेसी विचारधारा पर भरोसा करते हैं तो उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे अभी भी खुले हैं।