रुद्रप्रयाग ।।रुद्रप्रयाग के दोनों विधान सभाओं के मध्य बिंदु अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में सरकार द्वरा नारी शक्ति बंदन महोत्सव के अंतर्गत ब्वै ,ब्वारी,नोनी कोथिक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें दोनों विधानसभाओ के 20 हजार जनसँख्या के लगभग महिला पुरुष पहुंचे हुए थे।मुख्यमंत्री के द्वारा *अगस्त्य ऋषि की तपस्थली से सीएम धामी ने किया ₹467 करोड़ 78 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को जनता के सामने रखा।
केदारनाथ क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक शैलारानी रावत के द्वारा अपनी विधानसभा की क्षेत्रीय जनता की मांग पर मुख्यमंत्री के सामने विभिन्न मांगे रखी जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अपने सम्बोधन में निम्न मांगो पर घोषणा की गई ।
केदारनाथ विधायक बहिन shela रानी की धमक

घोषणाओं का विवरण:-

1- मन्दाकनी शरदोत्सव एवं कृषि उद्योगिक विकास मेला, अगस्तमुनी को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा।

2- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्तमुनि में आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी।

3- गौरीकुण्ड में स्थित मॉ गौरी के मन्दिर का सौन्दर्याकरण किया जाएगा।

4- द्वितीय केदार श्री मद्यमहेश्वर धाम को विकसित किया जाएगा।

5- दशज्यूला क्षेत्र के स्थान जागतोली में मिनी स्टेडियम की स्थापना की जाएगी।

6- छेनागाड पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा।

7- राजकीय पालीटेक्निक चोपता के भवन का निर्माण किया जाएगा।

8- अगस्तमुनी खेल मैदान से चाका हेतु मोटर पुल का निर्माण किया जाएगा।

9- लमगौण्डी देवलीघडी ग्राम तीनसोली मोटर मार्ग का नाम जम्मू कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड में शहीद हवलदार देवेन्द्र सिंह राणा के नाम पर किया जाएगा।

10- भीरी- मक्कू मोटर मार्ग से परकण्डी सिरवा तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग की प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

11- ऊखीमठ में गुप्तकाशी जाखधार त्यूडी मोटर मार्ग से देवर मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here