देहरादून

कैबिनेट बैठक हुई खत्म,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक,

कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर लगी मुहर,
कैबिनेट में आए है 20 प्रस्ताव,

1- आईटीबीपी के साथ होगा सरकार का एम ओ यू,

सहकारी समितियों के माध्यम से आईटीबीपी को सप्लाई होगी मीट अंडे और मछली,

चमोली उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जनपद से होगी सप्लाई,

सीमांत जनपदों में किसानों की आर्थिकी होगी मजबूत,

लगभग 200 करोड़ का बिजनेश होने की उम्मीद,
2- वन विभाग

मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमावली में हुआ संशोधन,

अब प्रभावित को राहत राशि और आयुष्मान योजना का एक साथ मिलेगा लाभ,
– वन विभाग

मानव वन्यजीव संघर्ष राहत निधि नियमावली ने हुआ संशोधन,
4- देहरादून और विकासनगर न्यायालय को 358 वर्गमीटर भूमि लीज पर देने की कैबिनेट ने दी मंजूरी, 5- चिकित्सा विभाग

विभाग ने औषधि नियंत्रक के एक पद होगा सृजित,

6600 ग्रेड पे के स्तर का होगा मानदेय,
7 – मलिन बस्तियों को बचाने के लिए सरकार ने लाया अध्यादेश 2024,

अध्यादेश की अवधि 3 साल और बढ़ाई गई,

पूर्व में भी 2018 , 2021 में तीन तीन साल के लिए लाए थे अध्यादेश,

8 – मुख्यमंत्री निशुल्क गैस रिफिल योजना को बढ़ाया गया,

योजना को अगले 3 साल के लिए बढ़ाया गया,

2027 तक इस योजना में उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को मिलेगा लाभ,

साल में तीन गैस फ्री रिफिल किए जाएंगे ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here