देहरादून
मुख्यमंत्री के जनपद प्रवास कार्यकर्म के लिए सूचना के अधिकारियों को किया गया नियुक्त,
देहरादून पौड़ी और नैनीताल जनपद के लिए अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी हुए नियुक्त,
रुद्रप्रयाग और चमोली के लिए के संयुक्त निदेशक एस चौहान हुए नियुक्त,
टिहरी और उत्तरकाशी के लिए संयुक्त निदेशक नितिन उपाध्याय हुए नियुक्त,
बागेश्वर पिथौरागढ़ और हरिद्वार के लिए उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव हुए नियुक्त,
यू एस नगर, चंपावत और अल्मोडा के लिए उप निदेशक रवि बिजारिया हुए नियुक्त,