Cm धामी कैबिनेट की बैठक हुई ख़त्म, इन फैसलों पर लगी मुहर।

0
653

देहरादून: धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है।

जसपुर के 19 गांव काशीपुर तहसील में किए गए शिफ्ट

परिवहन विभाग की नई सेवा नियमावली पास

केदारनाथ निर्माण में अब एक मंजिल के स्थान पर दो मंजिल इमारत बनाने की सहमति

बद्रीनाथ केदारनाथ में काम कर रही कंपनी को मैन पवार बढ़ाने की मंजूरी

जायका प्रोजेक्ट में 526 करोड़ के लिए 70नए पदों को स्वीकृति

राजस्व विभाग में 7 संग्रह अमीनो को तहसीलदार पद पर परमोट करने के आदेश

रियल स्टेट में सेल डीड एक स्टैंडर्ड फार्मेट को लागू करने के लिए एडॉप्ट करने पर सहमति

समय से घर न मिलने पर होगी कार्रवाई

मकान खरीदने वालों को नहीं होगी अब कोई दिक्कत

जुडिशिल्स के सिविल जज जूनियर को डिविजन को जज बोला जायेगा

सितारगंज चीनी मिल को सुरक्षा धन राशि को 5 फीसदी से 2 फीसदी धन राशि करने पर सहमति

शिक्षा विभाग में स्वास्थ्य व स्वच्छता को पढ़ाई में शामिल किया जाएगा 12वी तक पढ़ाई में

परिवहन निगम में 24 अभ्यर्थियों को चयन के लिए हुआ निर्णय,पहले आर्थिक हालत सही ना होने के चलते नहीं हो सकी थी नियुक्ति

रेलवे ने एक मैनुअल बनाया था, कि जहां रेलवे निर्माण हो रहा हो वहा सूचना सभी विभाग दे ये यह उत्तराखंड में भी लागू होगा

चिकित्सा कोविड़ के दौरान रखे गए1662 कर्मचारियों को मिलेगी सशर्त 6 माह के लिए पुनर्नियुक्ति,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here