रूद्रप्रयाग।।
राज्य योजना के अंतर्गत सड़क 3किमी सड़क डामरीकरण के हुई 2.43 करोड़ धनराशि स्वीकृत।
क्षेत्र जनता ने विधायक भरत चौधरी किया आभार प्रकट।
विकासखंड अगस्तमुनि में तल्लानागपुर क्षेत्र के चोपड़ा डूंगरी चापड़ 3किमी सड़क डामरीकरण के लिए ₹2.43 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लंबे समय से क्षेत्र की जनता स्थानीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी से सड़क डामरीकरण करवाने की मांग कर रही थी। विधायक भरत सिंह चौधरी ने स्थानीय जनता की मांग को जायज ठहराते इसके लिये प्रयास किये और राज्य योजना के अंतर्गत लोकनिर्माण विभाग से सड़क डामरीकरण के लिये धनराशि स्वीकृत करवाई गई। उन्होंने कहा कि अब जल्द टेंडर प्रकिया पूर्ण होने पर सड़क का कार्य जल्द प्रारम्भ होगा। और क्षेत्र की जनता को आवागमन के लिए अच्छी सड़क मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग थी वो पूरी हुई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व लोकनिर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निरन्तर सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य कर रही है। आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।वही सड़क डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य डूंगरी सुमन बुटोला, मण्डल अध्यक्ष घनश्याम पुरोहित, रितेश पांडे, पवित्रा देवी सहित अन्य ग्रामीण लोगों ने विधायक भरत सिंह चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here