चमोली जिले से है जहां टेम्पो ट्रैवलर जेपी चट्टान के पास अचानक अनियत्रिंत होकर पहाडी से टकराकर सड़क पर पलट गया। जिसमें 10 लोग घायल हो गए। एसपी कार्यालय गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार वाहन (UK-08PA-230) टेंपो ट्रैवलर जिसमें बिहार,लखनऊ,उज्जैन,अमेठी व हैदराबाद के 16 यात्री सवार थे जे0पी0 चट्टान के पास अचानक अनियत्रिंत होकर पहाडी से टकराकर सड़क पर पलट गया।दुर्घटना में 10 यात्री घायल हो गए है. जिनका जेपी हॉस्पिटल यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर हुआ दुर्घटनाग्रस्त,यात्री हुए घायल में उपचार कराया गया। वाहन चालक पवनेश कुमार द्वारा बताया गया कि वो बद्रीनाथ से जोशीमठ की ओर जा रहे थे, सम्भवतः ब्रेक फेल होने के कारण उक्त दुर्घटना हुई है। थाना गोविन्दघाट पुलिस द्वारा मशीन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किनारे कर यातायात को सामान्य कर दिया गया।