उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी को अपना इस्तीफा सौंपा । मीडिया से कहा कि संवैधानिक संकट टालने के लिए इस्तीफा देना पड़ा। कोरोना संक्रमित होने के कारण सल्ट उप चुनाव नहीँ लड़ पया था।
राजभवन जाने के दौरान सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे मौजूद और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी रहे। शुक्रवार को दिल्ली से देहरादून लौटने के बाद तीरथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने अपने तीन महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई।
आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से वह दिल्ली में थे और 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की।
गौरतलब है कि तीरथ सिंह रावत ने इस साल 10 मार्च को ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।