आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर है. इसी बीच मुख्यमंत्री मंत्री का हेलीकॉप्टर बारिश के चलते मे उत्तरकाशी के हेलीपैड पर उतारा. जहाँ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री अब स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए आपदा प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद ग्राम ककराली में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. शाम 3 बजे मुख्यमंत्री प्रेस कोंफ़्रेस करेंगे. शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री गंगोत्री से विधायक रहे स्व. गोपाल सिंह रावत जी के परिजनों से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद देर शाम तक मुख्यमंत्री वापस देहरादून लौटेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद हैं.