चारधाम यात्रा को लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा हुवा है वही सरकार द्वारा धामो में श्रद्धालुओ की संख्या को सीमित किये जाने का निर्णय होटल व्यसाइयो को पसन्द नही आ रहा है।सोमवार को बद्रीनाथ के होटल व्यसाइयो ने सरकार द्वारा धामो में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भेजे जाने के निर्णय का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
होटल व्यसाइयो ने सरकार के इस निर्णय के खिलाप सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए निर्णय को वापस लिए जाने की मांग की।
होटल व्यसाइयो का कहना है कि उत्तराखण्ड के चारधाम यहां की आजीविका के लिए रीड का काम करती हैं, ओर बद्रीनाथ धाम में वर्तमान समय मे 40हजार से अधिक श्रद्धालुओ के ठहरने की ब्यवस्ता है लेकिन सरकार ने इस संख्या को सीमित करते हुए 18हजार कर दिया है। ऐसे में अभी को नुकसान हो रहा है कोरोना काल के नुकसान से कुछ हद तक लोग पटरी पर लौटने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में सरकार को इस निर्णय पर दोबारा से सोचना होगा ताकि देश विदेश से आने वाला श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर सके और ईस यात्रा से अपनी आजीविका चलाने वाले लोगो को भी लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here