रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग में वर्ममान समय में श्री केदारनाथ धाम यात्रा चरम पर चल रही है। जनपद का पुलिस बल श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम एवं सरल यात्रा कराने हेतु विभिन्न पड़ावों पर ड्यूटीरत है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि यात्रा की आड़ में शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। प्राप्त निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के प्रभावी पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी और थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 05 नेपाली मूल के युवकों के कब्जे से इनके बैगों में अलग-अलग रखी शराब बरामद की गयी। इन सभी के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
पंजीकृत अभियोगों का विवरण –
1-मु0अ0सं0 18/23 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम विशाल शाही
2-मु0अ0सं0 19/23 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम युवराज
3-मु0अ0सं0 20/23 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम विशाल बम
4-मु0अ0सं0 21/23 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम धर्मेन्द्र बम
5- मु0अ0सं0 21/23 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम मिन्दल बम

नाम पता अभियुक्तः-
1-विशाल शाही पुत्र दत्त बहादुर शाही निवासी देवार गांव थाना बडकेत, जिला जमला, नेपाल हाल पता चौकी गौरी कुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग, रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 29 वर्ष)
2-युवराज पुत्र पॉल बहादुर निवासी पारोटी गांव थाना थिरपू जिला कालीकट नेपाल, हाल पता चौकी गौरीकुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 34 वर्ष)
3- विशाल बम पुत्र परेक बहादुर बम निवासी पारोटी गांव थाना थिरपू जिला कालीकट नेपाल, हाल पता चौकी गौरीकुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग, रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 29 वर्ष)
4-धर्मेन्द्र बम पुत्र अली बहादुर बम निवासी पारोटी गांव थाना थिरपू जिला कालीकट नेपाल, हाल पता चौकी गौरीकुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 23 वर्ष)
5-मिन्दल बम पुत्र प्रेम बहादुर बम निवासी पारोटी गांव थाना थिरपू जिला कालीकट नेपाल, हाल पता चौकी गौरीकुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 19 वर्ष)
बरामदगी का विवरणः-
1-विशाल शाही से -13 बोतल मैक्डावल व्हिस्की एक पिट्ठू बैग में
2- युवराज से – 13 बोतल मैक्डावल व्हिस्की एक पिट्ठू बैग में
3-विशाल बम से – 13 बोतल सोलमेट व्हिस्की एक पिट्ठू बैग में
4-धर्मेन्द्र बम से – 26 बोतल सोलमेट व्हिस्की दो पिट्ठू बैग में
5-मिन्दल बम से – 21 बोतल सोलमेट व्हिस्की दो पिट्ठू बैग में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here