रुद्रप्रयाग ।।रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अवैध नशे के प्रति लगातार धरपकड़ कर रही है जनपद को नशा मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है ।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे ने जिले की एस0ओ0जी0 व सभी थाना प्रभारियों को युवा वर्ग में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोके जाने हेतु स्कूलों व छात्र-छात्राओं के बीच जाकर नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद में समय-समय पर नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों व छात्र-छात्राओं को गोष्ठी एवं जनजागरुकता को माध्यम से जागरुक किया जा रहा है।
साथ ही नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध समय-समय पर चेकिंग करते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में दिनांक 19 जून 2023 को जिले की एस0ओ0जी टीम द्वारा एक व्यक्ति के कब्जे से 110 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी।
आलोक नेगी पुत्र श्री जयवीर नेगी निवासी ग्राम मक्कूमठ, थाना ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग
जिसके विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here