चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन को लेकर बड़ा फैसला,
बदरी-केदार मंदिर समिति ने लिया बड़ा फैसला,
300 रु में होंगे धामो में विशेष दर्शनों ,
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ समिति (बीकेटीसी) की बोर्ड बैठक में आगामी वित्त वर्ष 2023 – 24 के लिए 76,25,76,618 रूपए का बजट हुआ प्रस्तावित,
बोर्ड बैठक में आगामी यात्रा को लेकर भी विस्तृत कार्ययोजना को दी गयी स्वीकृति,
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक ,
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने प्रस्तुत किया बजट,
श्री बदरीनाथ अधिष्ठान के लिए 39,90,57,492 करोड़ और श्री केदारनाथ अधिष्ठान के लिए 36,35,19,126 करोड़ का परिव्यय प्रस्तावित ,
बजट में विगत वर्ष की 65,53,11,583 करोड़ की आय के मुकाबले आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 94,26,23,042 करोड़ रुपए की प्रस्तावित आय का लक्ष्य रखा गया ,
बीकेटीसी ने पिछले दिनों देश के चार प्रमुख मंदिरों से तिरुपति बाला जी, श्री वैष्णो देवी, श्री महाकालेश्वर व श्री सोमनाथ मंदिरों में पूजा, दर्शन आदि व्यवस्थाओं के प्रबंधन का किया था अध्ययन,