https://we.tl/t-xcTQaCL73i

https://we.tl/t-UJAnCoiPc3

चंद्रयान-3 की सफलता के लिए बदरी-केदार में महाभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना।

केदारनाथ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) द्वारा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ( इसरो) द्वारा चांद पर भेजे जा रहे चंद्रयान- 3 के सफल आरोहण के लिए श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में महाभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना एवं प्रार्थना आयोजित हुई।
श्री बदरीनाथ धाम में रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने भगवान बदरीविशाल की महाभिषेक संपन्न किया तथा वेदपाठी रविन्द्र भट्ट ने पूजा- अर्चना संपन्न की साथ ही सभी के द्वारा चंद्रयान की सफलता हेतु प्रार्थना की गयी इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, राजैंद्र सेमवाल, विवेक थपलियाल, कर्मचारी संघ अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, अनसुया नौटियाल आदि मौजूद रहे।
श्री केदारनाथ धाम में पुजारी शिवलिंग ने भगवान केदारनाथ की महाभिषेक पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया एवं चंद्रयान-3 मिशन के सफलता की कामना की इस अवसर पर केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह सहित कार्याधिकारी आरसी तिवारी, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण,वेदपाठी यशोधर मैठाणी, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, लोकेंद्र रूवाड़ी सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे। श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में पुजारी हनुमान प्रसाद ने पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण आदि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में शिवशंकर लिंग ने पूजा अर्चना संपन्न की। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, सहायक लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here