चंद्रग्रहण सूतक के चलते केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिर बंद हुए।

• 29 अक्टूबर रविवार ब्रह्ममुहुर्त में शुद्धिकरण पश्चात पूजा अर्चना शुरू होगी।
रुद्रप्रयाग : ग्यारहवे ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम 28 अक्टूबर। देशव्यापी चंद्रग्रहण के दौरान श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मन्दिर सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर आज शनिवार 28 अक्टूबर शांय 4 बजे बंद हो गये। त्रियुगीनारायण मन्दिर, काशीविश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी,तृतीय केदार तुंगनाथ,दुःतीय केदार भगवान मद्दमेश्वर सहित सभी मन्दिर कल तक बंद रहेंगे।
बताया कि यद्यपि ग्रहण काल का समय 28 अक्टूबर रात्रि 1 बजकर 4 मिनट है अत: नौ घंटे पहले सूतककाल प्रारंभ होने के चलते दोनों मंदिर तथा मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर 28 अक्टूबर शायंकाल 4 बजे बंद हो गये जबकि कल29 अक्टूबर रविवार को प्रात: शुद्धिकरण पश्चात मंदिर पूर्ववत ब्रह्ममुहुर्त में खुलेंगे तथा महाभिषेक, रूद्राभिषेक सहित सभी प्रात:कालीन पूजाये अपने नियत समय पर होंगी। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया केदारनाथ मंदिर भी ग्रहणकाल सूतक में नियत समय बंद हुआ इस अवसर पर पुजारी शिवलिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here