चमोली/ रुद्रप्रयाग : उत्तराखण्ड में भारी बारिश का क़हर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई इलाक़ों में भारी नुक़सान की खबरें आ रही हैं। रुद्रप्रयाग ज़िले में आज सुबह द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर को जोड़ने वाला अंतिम पुल बंतोली में आपदा की भेंट चढ़ गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार भगवान मद्महेश्वर के धाम में लगभग 100 से अधिक लोगों के फँसे होने की सूचना है।
इधर चमोली जिले के ‘सोल घाटी’ क्षेत्र में बादल फटने से प्राणमति नदी उफान पर आ गई जिससे ढाढर बगड़ में काफी नुकसान हो गया। वहां देवानंद चंदोला समेत लोगों के कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। रात को लोगों ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्राणमती नदी पर बना एक वैली ब्रिज और एक आरसीसी का पुल भी टूट गया।
वैली ब्रिज रतगांव को और आरसीसी का पुल थराली गांव को कोटडीप से जोड़ता था। इसके साथ ही सोल घाटी मोटर मार्ग का लगभग 50 मीटर हिस्सा भी बह गया है जिससे ब्लॉक मुख्यालय थराली से सोल घाटी का स्थलीय संपर्क कट गया है। क्षेत्र में कल से अभी तक लगातार बारिश होने से लोग दहशत में है।