चमोली ।UKSSSC की पूर्व परीक्षाओं में धांधली होने के बाद सभी परीक्षाओं को रद्द करके पुनः उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा रद्द की गई परीक्षा को कराया गया है जिसमे अलग अलग जनपदों के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है ।जनपद चमोली के अभ्यर्थियों ने भी UKSSSc परीक्षा में एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है ।
इन्ही अभ्यर्थियों में सोनम नेगी ग्राम रडुवा (चाँदनिखाल) जनपद चमोली निवासी है सोनम ने अपनी शिक्षा दीक्षा गांव से लेकर महानगर से प्राप्त की है सोनम ने MSC बीएड गढ़वाल विश्वविद्यालय से करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में लगी हुई रहती थी ।उनका कहना है किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए 5 से आठ घण्टे तक पढ़ाई करना आवश्यक है क्यों कि आज बढ़ती बेरोजगारी में दिन प्रतिदिन परीक्षाओं का सेलेब्स बदलता जा रहा है और आयोग भी बढ़ते हुए समय को देखते हुए परीक्षाओ का पैटर्न बदल रहा है।जिसके लिए अभ्यर्थी को घण्टो तैयारियां करने की जरूरी है । सोनम के पिता दर्शन सिंह नेगी पेशे से अध्यापक है जिन्होंने जनपद रुद्रप्रयाग के राइका रामाश्रम में भूगोल प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवा दी है रामाश्रम से स्थानांतरण होने के बाद राइका कीर्तिनगर गढ़वाल में सेवारत है और मां अंजू नेगी गृहणी है।सोनम आगे भी अपनी प्रतियोगिता परीक्षाओं को जारी रखते हुए pcs की परीक्षा पास करना चाहती है ताकि समाज के हर वर्ग की सेवा कर सके।जनपद रुद्रपयाग के पतंजलि योगा के जिला प्रभारी श्री कृपाल सिंह पंवार ने अपनी नातिन की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहते है सोनम आगे भी योंही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करके जिस मुकाम पर पहुंचना चाहेगी उसे परिश्रम कर के ससफलता आगे भी योंही मिलती रहेगी।