नारायणबगड़ ।।नारायणबगड़ विकास खंडड के सिलोडी और चिड़िंगा गांव के बीच एक जमीन से धुआं निकलने की अजीब घटना सामने आने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ था।जिनकी सूचना पर तहसील और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घूएं वाले स्थान की खुदाई की गई जिस पर जमीन कै नीचे चीड़ का पुराना दबा हुआ पेड सुलग रहा था ।दरअसल सड़क के किनारे दो तीन दिन से लगातार निकल रहे धुएं से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में थे उन्होंने इसकी सूचना ब्लाक प्रमुख और प्रशासन को दी जिस पर सभी संयुक्त रूप से घटनास्थल पर पहुंचे जहां खुदाई करने के बाद सभी का संसय और दहशत दूर हो गई।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश औलिया, पुलिस कांस्टेबल दीपक नेगी, ग्राम प्रधान सरस्वती देवी,एसपाल सिंह,कुंवर सिंह, रणजीत सिंह सहित ग्रामीणों की बड़ी संख्या मोके पर रहे।