देहरादून- चमोली में तैनात ज़िला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी को आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल ने तत्काल प्रभाव से आबकारी मुख्यालय देहरादून अटैच किया हैं।आदेश में आयुक्त ने ज़िला आबकारी अधिकारी के स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया हैं।उधर आबकारी अधिकारी के मेडिकल अवकाश की अवधि तक चमोली में तैनात आबकारी निरीक्षक आराधना रावत को ज़िला आबकारी अधिकारी का चार्ज दिया गया हैं।
वही आबकारी मुख्यालय देहरादून में आज आबकारी कर्मियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन दिनों के भीतर ज़िला आबकारी अधिकारी और अन्य दो कर्मियो के ऊपर की गई कार्यवाही को तत्काल वापस लिया जाये।शिकायत वापस न लेने पर आबकारी कर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।